Maruti-Toyota भारत के लिए तैयार कर रहे हैं Electric SUV, जानें क्या है कीमत- Watch
Maruti-Toyota भारत के लिए तैयार कर रहे हैं Electric SUV, जानें क्या है कीमत- Watch
एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति और टोयोटा मिलकर ग्लोबल मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV तैयार कर रही हैं. जिसका आंतरिक रूप से कोडनेम YY8 रखा गया है. ये भारतीय बाजार में पहले से मौजूद EV से ज्यादा पावरफुल होगी.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत बढ़ गई है.भारत की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है.एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति और टोयोटा मिलकर ग्लोबल मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV तैयार कर रही हैं. जिसका आंतरिक रूप से कोडनेम YY8 रखा गया है. ये भारतीय बाजार में पहले से मौजूद EV से ज्यादा पावरफुल होगी. मारुति-टोयोटा की ये इलेक्ट्रिक SUV टाटा नेक्सन (Tata Nexon)EV से ज्यादा चौड़ी होगी. इसमें 48kWh और 59kWh का बैटरी पैक होगा. इसकी ड्राइविंग रेंज 400 से 500 किमी तक होगी. इस वीडियो में इस खबर के बारे में जानिए और भी विस्तार में.