
धांसू फीचर्स के साथ आ रही है मारुति की नई कार XL6, जानें कब होगी लॉन्च
कंपनी XL6 फेसलिफ्ट को 21 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेंगी. इस कार के फीचर्स और एक्सटीरियर में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा.
New Maruti XL6: भारतीय बाजार में इस साल कई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इसमें से एक (Maruti Suzuki XL6) मारुति की XL6 कार है. कंपनी XL6 फेसलिफ्ट को 21 अप्रैल को भारतीय मार्केट में पेश करेगी. कंपनी ने XL6 कार को सबसे अलग बनाया है. Maruti XL6 में हैडलाइट्स, नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बोनट (Maruti Suzuki New Car) और फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में बदलाव हो सकता है. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो एंड्रॉयड ऑटो और (maruti upcoming car) एप्पल कारप्ले के साथ कनेक्ट होगा. कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई स्पीड अलर्ट, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है. XL6 कार के बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें.
Also Watch
Also Read:
- Cow Dung For CNG Cars: मारुति सुजुकी का खास प्लान, गाय के गोबर से चलेंगी सीएनजी कारें
- मारुति सुजुकी ने एयरबैग में खराबी के चलते वापस मंगाई 17,362 कारें, कहीं आपकी कार भी तो नहीं, ऑल्टो, बलेनो का भी है लिस्ट में नाम
- Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 शुरू हुआ, सुजुकी मोटर ने कनसेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से हटाया पर्दा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें