Sariska Tiger Reserve Fire: वन अधिकारियों की लापरवाही से सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग, आसपास के गांवों को कराया गया खाली
Sariska Tiger Reserve Fire: वन अधिकारियों की लापरवाही से सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग, आसपास के गांवों को कराया गया खाली
सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में न सिर्फ बड़ी संख्या में जीव-जंतु या रहे हैं बल्कि आसपास के गांवों में आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। जंगल में लगभग 20 वर्ग किलोमीटर में आग फैल चुकी।
Rajasthan: सरिस्का टाइगर रिजर्व में 3 दिन से आग लगी हुई है. वन क्षेत्र में आग रविवार शाम को शुरू हुई थी, तेज़ हवा और बढ़ती गर्मी के कारण आग कम होने की बजाए बढ़ती ही जा रही है. इस आग को बुझाने में बॉर्डर होमगार्ड, वनकर्मी सहित अलवर, दौसा और जयपुर वन मंडल के वनकर्मियों सहित आसपास के ग्रामीण लोग मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं सेना के दो हेलीकॉप्टर 2 दिनों से पहाड़ों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं, इस आग से अभी तक 1500 हेक्टेयर वन संपत्ति को नुकसान हो चुका है.