उदयपुर के कन्हैया लाल और महाराष्ट्र के उमेश कोल्हे की हत्या की वजह नूपुर शर्मा का समर्थन या मज़हबी कट्टरता ? | Watch Video
नूपुर शर्मा के बयान के विरोध के नाम पर उदयपुर में कन्हैयालाल को मार दिया जाता है और इसी तरह से महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या कर दी जाती है. इन दोनों हत्याओं के पीछे कट्टर मानसिकता को वजह माना जा रहा है. तो क्या इन दोनों हत्याओं की साजिश किसी एक शख्स ने रची या इसके पीछे भी कोई ग्रुप काम कर रहा था?
नूपुर शर्मा के बयान को पोस्ट करने के बाद महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई, उसके कुछ ही दिन बाद उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई. इन दोनों लोगों की हत्या का कारण एक ही था. पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद से न सिर्फ देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे बल्कि उनका समर्थन करने वाले लोगों को कानून से अलग सजा देने की साजिश रची जा रही थी. नबी की शान में कथित गुस्ताखी की सजा का अधिकार आखिर किसको है? आखिर इन हत्याओं की साजिश रचने वाले लोग कौन हैं. कहाँ रचा गया यह षणयंत्र और किन-किन के तर जुड़े हैं इससे. पूरी क्रोनोलॉजी समझने के लिए देखें यह वीडियो.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.