
May I Come in Madam फेम एक्ट्रेस Neha Pendse का ऐसा है फिटनेस मंत्रा, देवदास जैसी फिल्मों में किया है काम
15 साल की उम्र में अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे फिटनेस के मामले में बहुत आगे हैं.
महज़ 15 साल की उम्र में अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे फिटनेस के मामले में बहुत आगे हैं. साल 1999 में आई फिल्म “प्यार कोई खेल नहीं” से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नेहा खुद को फिट रखने पर यकीन रखती हैं. इस वीडियो में देखिए कैसे नेहा पेंडसे खुद को मेंटेन रखने में कामयाब होती हैं. 90’s में वह “कैप्टेन हाउस”, “पड़ोसन” जैसे हिट शो में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने लाइफ ओके पर आने वाले हिंदी शो “मे आय कम इन मैडम” में संजना का किरदार निभाया था. बता दें कि नेहा ने दाग: द फायर, दीवाने, तुम से अच्छा कोई नहीं और देवदास में भी काम किया है.
Also Watch
Also Read:
- Kiara- Sidharth Wedding: देखिए एक्ट्रेस मेहंदी सेरेमनी में क्या खास होने वाला है | Watch Video
- Urfi Javed: गले में जीन्स लटका कर पहुंची उर्फ़ी जावेद, लोगों ने कहा शर्ट खरीद दूँ क्या | Watch Video
- SRK Throwback Video: जब अजमेर शरीफ में खो गए SRK के 5000 रुपए, फकीर ने कर दी थी बड़ी भविष्यवाणी जो हो गई सच | Watch
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें