Meezaan Jaaferi Interview: मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) में नजर आने वाले हैं. उन्होंने फिल्म ‘मलाल’ (Malaal) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्टर का नाम अक्सर अमिताभ (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ जुड़ता रहा है. उन्हें कई मौकों पर साथ भी देखा गया है, लेकिन एक्टर ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में कई और बातें बताई हैं.Also Read - Chura Ke Dil Mera 2.0: 27 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने चुराया दिल, मिजान जाफरी के साथ दिखी केमिस्ट्री- Video
Also Read - अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli को डेट करने पर बोले मीजान जाफरी, कहा- 'जलसा जानें में अजीब लगता है' Also Read - अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने शेयर की बेहद क्यूट फोटो, इस एक्टर को बताया अपना पर्सनल फोटोग्राफर...