
Micromax Latest Smartphones: भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स करेगी IN Note 1 Pro के साथ वापसी, यहां जानिए फीचर्स और कीमत | Watch Video
. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी IN Note 1 Pro नामक स्मार्टफोन पर काम कर रही है और उसे 15 दिसंबर तक कर सकती है लॉन्च. हालांकि नए स्मार्टफोंस को लेकर कोई ख़ास डिटेल्स अबतक कम्पनी ने रिवील नहीं किया है. Watch video.
Micromax New Smartphones : भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स जल्द लॉन्च करने जा रही है नए स्मार्टफोंस. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी IN Note 1 Pro नामक(IN Smartphone release by Micromax) स्मार्टफोन पर काम कर रही है और उसे 15 दिसंबर तक कर सकती है लॉन्च. हालांकि नए स्मार्टफोंस को लेकर कोई ख़ास डिटेल्स अबतक कम्पनी ने रिवील(Features of IN Note 1) नहीं किया है. माइक्रोमैक्स (When will Micromax release new smartphones) ने बीते साल यानी दिसंबर 2020 में भी कुछ स्मार्टफोंस लॉन्च कर के कमबैक किया था. माइक्रोमैक्स के अपकमिंग स्मार्टफोंस के बारे में और डिटेल में जानने के लिए देखिए यह वीडियो.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें