
देशहित में देखिए क्या है अल कायदा का मुस्कान और मुर्तजा से कनेक्शन | Watch Video
अल कायदा की भारत के मामलों में दखल बढ़ रही है. अल कायदा सरगना अल जवाहिरी ने हिजाब विवाद से सुर्खियों में आयी कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ की है. इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर परिसर पर हमला करने वाले मूर्तजा अब्बासी को भी अलकायदा का मोहरा बताया जा रहा है | Watch
Deshhit: गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच जैसे-जैसे तेज़ हो रही है कुछ ऐसी परतें खुल रही हैं जो चौंकाने वाली हैं. जांच में पता चला है ककि गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के तार अल कायदा से जुड़े हैं. वहीं ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने वाली कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की अयमान अल-जवाहिरी ने तारीफ की है. इसका मतलब यह है कि क्या अल कायदा फिर से भारत में पैर पसारने लगा है ? | Watch
Also Watch
Also Read:
- OMG! 100वीं बार काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी, बना दिया ये रिकॉर्ड
- ड्राइवर को फेंक दिया फिर यात्रियों से भरी बस पलटने लगा हाथी, डरा देगा आगे का नजारा | PICS
- Rapido: रैपिडो ड्राइवर ने आधी रात को किया लड़की को मैसेज, कहा ‘तुम्हारी DP देखकर आया’ वरना...कंपनी को मांगनी पड़ी माफी | Watch Video
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें