‘Minnal Murali’ से दर्शकों के दिलों पर छाने वाले टोविनो थॉमस जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, देखें Interview
‘Minnal Murali’ से दर्शकों के दिलों पर छाने वाले टोविनो थॉमस जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, देखें Interview
Tovino Thomas Interview: मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘मिननल मुरली’ अगर आफने देख होगी तो आप भी टोविनो थॉमस के पैन हो गए होंगे, ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
Naradan and Minnal Murali star Tovino Thomas Interview: साउथ की फिल्मों के आज लोग दीवाने हैं. एक समय था जब साउथ की फिल्में लोग भाषा की समझ न होने की वजह से नहीं देख पाते थे लेकिन डबिंग और डब करने वाले लोगों ने इसे भी बेहद आसान बना दिया. अब लोग किसी भी भाषा की कोई भी फिल्म बड़ी ही आसानी से देख पाते हैं. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) के बारे में जिन्होंने कई सारी फिल्मों में जबरदस्त काम किया है और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में नारदन, थल्लुमाला और अन्वेशीपिन कंडेथुम जैसी फिल्में शामिल हैं.