
Nasa James Webb Space Telescope: 5 साल में एलियंस की तलाश करेगी यह दूरबीन, 16 लाख किलोमीटर का है सफर | Must Watch
इस दूरबीन को 'टाइम मशीन' भी कहा जा रहा है. शुरुआती काल में बने गैलेक्सी, उल्कापिंड और ग्रहों का पता लगाएगी. 16 लाख किलोमीटर की यात्रा एक महीने में तय करेगी यह दूरबीन. Watch video.
Nasa James Webb Space Telescope: दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप जेम्स वेब (Nasa James Webb Space Telescope) 25 दिसम्बर को अंतरिक्ष के(Webb Space Telescope) सफर पर रवाना. कई दशकों की योजना और देरी के बाद इस अंतरिक्ष दूरबीन को क्रिसमस की सुबह लॉन्च किया गया. करीब 10 अरब डॉलर की लगत से बनी हैये दूरबीन. अमेरिका के उत्तर-पूर्वी तट स्थित फ्रेंच गुयाना अंतरिक्ष केंद्र हुई थी लॉन्च. अब हबल की जगह पर अंतरिक्ष में धरती की(Nasa James Webb Telescope) आंख बनेगी यह दूरबीन. ब्रह्मांड के रहस्यों का पता लगाने गई यह दूरबीन एलियन जीवन की तलाश भी करेगी. Watch.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें