दिल्ली के लिए रवाना हुईं नवनीत राणा, गृहमंत्री और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से करेंगी मुलाकात | Watch Video
Navneet rana leaves for Delhi: जेल से रिहा होने के बाद आज नवनीत राणा अपने पति रवि राणा के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं. दिल्ली पहुंचकर राणा दंपत्ति गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. दोनों वहां हिरासत में बदसलूकी की शिकायत कर सकते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी दोनों मुलाकात करेंगे.
Navneet rana leaves for Delhi: सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली पहुंचकर राणा दंपत्ति गृह मंत्रालय जाएंगे और अमित शाह से मुलाकात करेंगे. दोनों वहां हिरासत में बदसलूकी की शिकायत कर सकते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी दोनों मुलाकात करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नवनीत राणा पहले ही शिकायत भेज चुकी हैं. उस शिकायत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय से नवनीत राणा की गिरफ़्तारी के दौरान हुई बदसलूकी का नोटिस जारी किया था.