Nawab Malik in ED Remand: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मालिक ED की हिरासत में, क्या है पूरा मामला
Nawab Malik in ED Remand: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मालिक ED की हिरासत में, क्या है पूरा मामला
ED का आरोप है कि नवाब मालिक ने ज़मीन के बदले जो पैसे दिए उसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए किया गया. 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम की गैंग संभालने वाली हसीना पारकर से रिश्ते ‘अंडरवर्ल्ड कनेक्शन’ है.
Nawab Malik Arrest in Money Laundering and Terror Funding: टेरर फंडिंग और Money Laundering के आरोप में ED ने महाराष्ट्र राज्य कैबिनेट में मंत्री नवाब मालिक को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. ED का आरोप है कि नवाब मालिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पार्कर से कुर्ला में 3 एकड़ ज़मीन खरीदी थी. यह ज़मीन का सौदा Money Laundering और नवाब मालिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का इशारा करता है.