
'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' सीजन 2 के स्टार कास्ट ने दोस्तों के बारे में बताई ये खास बातें, खोले कई राज- Video
Never Kiss your Best Friend Season 2: जी5(Zee5) जल्दी ही अपनी वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' का दूसरा पार्ट लेकर आ रहा है.
Never Kiss your Best Friend Season 2: जी5(Zee5) जल्दी ही अपनी वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ का दूसरा पार्ट लेकर आ रहा है. सीरीज के सीजन 2 में लीड एक्टर्स नकुल मेहता और अन्या सिंह को लंबे ब्रेकअप के बाद एक बार फिर साथ दिखाया जाएगा. इस सीरीज को हर्ष देहिया डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका निर्माण 11:11 प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. सीरीज में सपना पब्बी, जावेद जाफ्री, निकी वालिया, दीप्ति भटनागर सहायक भूमिकाओं में हैं. ऐसे में इस स्टार कास्ट के साथ एक मजेदार रेपिड फायर राउंड हम आपके लिए लेकर आए हैं.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें