Alia Bhatt wedding ring: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को पूरे 11 दिन हो चुके हैं. हालांकि, इनकी शादी की खबरें अब भी लगातार ही सुर्खियों में बनी हुईं हैं. रणबीर और आलिया की (Ranbir-Alia wedding) मेंहदी, संगीत, आलिया के कपड़े,अंगूठी और मंगलसूत्र तक की पिक्चर्स सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं और फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. बता दें हाल ही में न्यू ब्राइड आलिया भट्ट (Alia Bhatt wedding ring) ने भी अपनी डायमंड रिंग की फोटो को किया है सोशल मीडिया पर शेयर. रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर ने यह अंगूठी आलिया के लिए लंदन से ऑर्डर की थी और इस रिंग का कनेक्शन है रणबीर के लकी नंबर से. वीडियो में जानिए सबकुछ और भी डिटेल में.