Top Trending Videos

Alia Bhatt की डायमंड Wedding Ring में क्या है ख़ास? Watch Video

रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर ने यह अंगूठी आलिया के लिए लंदन से ऑर्डर की थी और इस रिंग का कनेक्शन है रणबीर के लकी नंबर से.

Published: April 25, 2022 9:13 PM IST

By Satakshi Singh | Edited by Prashasti Sudhakar

Alia Bhatt wedding ring: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को पूरे 11 दिन हो चुके हैं. हालांकि, इनकी शादी की खबरें अब भी लगातार ही सुर्खियों में बनी हुईं हैं. रणबीर और आलिया की (Ranbir-Alia wedding) मेंहदी, संगीत, आलिया के कपड़े,अंगूठी और मंगलसूत्र तक की पिक्चर्स सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं और फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. बता दें हाल ही में न्यू ब्राइड आलिया भट्ट (Alia Bhatt wedding ring) ने भी अपनी डायमंड रिंग की फोटो को किया है सोशल मीडिया पर शेयर. रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर ने यह अंगूठी आलिया के लिए लंदन से ऑर्डर की थी और इस रिंग का कनेक्शन है रणबीर के लकी नंबर से. वीडियो में जानिए सबकुछ और भी डिटेल में.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें