Liquor Smuggling: बिहार में शराब तस्करी का नया खेल, तरीके जान आप हो जाएंगे हैरान
Liquor Smuggling: बिहार में शराब तस्करी का नया खेल, तरीके जान आप हो जाएंगे हैरान
पुलिस ने रसोई गैस सिलेंडर से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. सिलेंडर की पेंदी मे छेद कर उसे शराब के टैंकर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। खेत में तहखाना बना कर तस्करी के लिए शराब को स्टोर किया जा रहा था। पुलिस ने तस्कर समेत 9 और अपराधियों को दर दबोचा है।
बिहार में शराब तस्करी के नए मामले आए दिन सामने आते हैं। पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया भी नए नए हथकंडे अपनाते हैं। जिससे पुलिस और उत्पात विभाग को चकमा दिया जा सके। लेकिन पुलिस को चकमा देना आसान नहीं, पुलिस शराब के अलग अलग ठिकानों और शराब तस्करी के नए तरीकों का पता लगा ही लेती है। हाल ही में पुलिस ने रसोई गैस सिलेंडर से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. सिलेंडर की पेंदी मे छेद कर उसे शराब के टैंकर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। खेत में तहखाना बना कर तस्करी के लिए शराब को स्टोर किया जा रहा था। पुलिस ने तस्कर समेत 9 और अपराधियों को दर दबोचा है।