
Instagram Update: इंस्टाग्राम ने जोड़ा शानदार फीचर !अब यूजर्स कर पाएंगे Reels से कॉमेंट में रिप्लाई | देखें ट्यूटोरियल वीडियो
Instagram new feature: अगर आप भी इंस्टाग्राम में इस नए फीचर को यूज करना चाहते हैं, मगर करना नही जानते तो देखिए यह वीडियो जहां हमने इस नए फीचर के बारे में डिटेल में बात की है और इसे यूज करने का तरीका भी बताया है.
Instagram new feature: फोटो और वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए लेकर आ गया है एक नया और ख़ास फीचर. इस फीचर के तहत यूजर्स रील वीडियो पर (How to reply on comments with reels) आने वाले कॉमेंट्स के जवाब में वीडियो शेयर कर पाएंगे. बता दें की यह फीचर टिकटॉक एप के फीचर से काफी सिमिलर है. अगर आप भी इंस्टाग्राम में इस नए फीचर को यूज करना चाहते हैं, मगर करना(Instagram update) नही जानते तो देखिए यह वीडियो जहां हमने इस नए फीचर के बारे में डिटेल (New feature of Instagram) में बात की है और इसे यूज करने का तरीका भी बताया है.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें