अगर आप भी crypto Apps का कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है यह भारी कीमत
अगर आप भी crypto Apps का कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है यह भारी कीमत
क्राइप्टो एप्प के प्रति लोगों का क्रेज देखकर हैकर्स अपनी नज़र उसपर बनाए हुए हैं . हैकर्स कब बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लेंगे इसकी भनक किसी को नहीं होगी.
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी (crypto Hacker) में पैसा लगा रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत हैं. क्योंकि कब आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकल जाएं इसकी आपको भनक तक नहीं लगेगी. Slovakia company Eset ने इस सप्ताह एक अलर्ट जारी किया हैं, जिसमें उसने बताया है कि कुछ लोगों की नज़र क्राइप्टो एप्स पर हैं. क्राइप्टो (crypto wallet hacked) एप्प के प्रति लोगों का क्रेज देखकर हैकर्स अपनी नज़र उसपर बनाए हुए हैं. Eset की रिपोर्ट के अनुसार (Crypto apps) उनके रिसर्चर ने ऐसे 13 क्राइप्टो एप्स की पहचान की है, जिसके अंदर इस तरह की चीजें देखी गईं हैं. इसमें सबसे पहला निशाना क्राइप्टो एप्प यूजर्स को बनाया जा रहा है. इसके बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.