
ओमिक्रॉन से 10% ज्यादा संक्रामक है कोरोना का नया वैरिएंट XE, WHO ने दी चेतावनी
WHO ने कोरोना के नए वेरिएंट XE स्ट्रेन को लेकर चेतावनी जारी की है. नए वेरिएंट XE को ओमिक्रॉन से 10 गुना ज्यादा संक्रामक बताया है.
Covid 19 Variant XE: कोरोना का नया वेरिएंट XE स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड म्युटेंट स्ट्रेन एक्सई (XE Mutant Covid-19) को लेकर अलर्ट जारी किया है और नए वेरिएंट को ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक बताया है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कुछ दिनों पहले ओमीक्रॉन और डेल्टा से मिलकर डेल्टाक्रोन कॉम्बिनेशन तैयार हुआ था. अब ओमीक्रॉन के दो सबवेरिएंट BA1 और BA2 का रीकॉम्बिनेंट तैयार हुआ है, जिसे XE कहा जा रहा है. यूनाइटेड किंगडम हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के एक अध्ययन के मुताबिक तीन नए हाइब्रिड COVID-19 वेरिएंट वर्तमान में चल रहे हैं- XE, XD और XF. XD फ्रेंच डेल्टा x BA.1 वंश से संबंधित है. कोरोना के नए वेरिएंट XE स्ट्रेन को लेकर एक्टपर्ट क्या कहते हैं. यह वीडियो में देखें.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें