Top Trending Videos

राजस्थान के सांगोद में पांच दिनों तक चलता है न्हाण लोकोत्सव

न्हाण लोकोत्सव का आगाज 19 मार्च को घूघरी की रस्म के साथ होगा. लोकोत्सव का समापन 24 मार्च को खाडा पक्ष की बादशाह की सवारी के साथ होगा.

Published: March 16, 2022 8:15 PM IST

By Nikhil Khattar | Edited by Video Desk


Nhan Lokotsav 2022: सांगोद का न्हाण  (Nhan Lokotsav) लोकोत्सव सबसे अलग है. पांच दिनों तक चलने वाले न्हाण लोकोत्सव में रंग गुलाल नहीं होता फिर भी लोग होली की मस्ती करते है. इस अनोखी होली की परंपरा करीब 500 (sangod ka nahan) साल पुरानी है. लोकोत्सव के दौरान कस्बा दो टीमों में बंट जाता है. एक पक्ष न्हाण अखाड़ा चौधरी पाड़ा तो दूसरा न्हाण अखाड़ा चौबे पाड़ा बन जाता है. लोकोत्सव के पहले दो दिन (sangod nahan 2022) चौधरी पाड़ा व अंतिम दो दिन न्हाण (5 days celebrate nhan lokotsav) खाड़ा पक्ष के आयोजन होते हैं. सवारी में लोग स्वांगों के जरिए चुटीलेपूर्ण अंदाज में लोगों का मनोरंजन करते हैं. दोनों पक्षों की ओर से निकाली जाने वाली बादशाह की सवारी घोड़ों पर सवार अमीर उमरावों के साथ पूरे शान और शौकत से निकलती है. इस बार न्हाण लोकोत्सव का आगाज 19 मार्च को घूघरी की रस्म के साथ होगा. लोकोत्सव का समापन 24 मार्च को खाडा पक्ष की बादशाह की सवारी के साथ होगा. इस खबर के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 16, 2022 8:15 PM IST