Top Trending Videos

सूर्य ही नहीं चंद्र नमस्कार के भी होते हैं फायदे, रोजाना कुछ देर करें, वीडियो में जानें करने का तरीका

चंद्र नमस्कार करने से आपके शरीर में ऊर्जा और ताकत बनी रहेगी , इसके बहुत सारे फायदे होते , महियाओ के लिए भी यह आसान बहुत सरल और फायदे मंद होता है- जानिए कैसे हम चंद्र नमस्कार करने से खुद के शरीर को बेहतर बना सकते हैं.

Published: June 4, 2022 4:00 PM IST

By Toshi Tiwari | Edited by Video Desk


How to do Chandra Namaskar and it’s Benefits: चंद्र नमस्कार को शाम या रात के समय चाँद की मौजूदगी में किया जाता हैं. दिनभर की थकान और काम के बाद शाम को चंद्र नमस्कार को करके आप अपने शरीर को रेलैक्स कर सकते हैं. शाम के समय इस आसान को करते व्यक्त इस बात का ध्यान रखे कि आपका पेट खाली हो. खाना खा कर कोई भी योग करना नुकसान देह हो सकता है. इस वीडियो में Medha Bhomare – Fittr आपको आपको चंद्र नमस्कार के करने का तरीका और फायदे बताएंगी.
1) चंद्र नमस्कार के फायदे: चंद्र नमस्कार करने से रीढ़ की हड्डी और घुटने की नस को मजबूत बनाने में मदद करता है.
2) चंद्र नमस्कार मासिक धर्म के समय महलाओ के लिए फायदे मंद है.
3) जिन लोगों को स्ट्रेस और तनाव की समस्या हो उन्हे चंद्र नमस्कार करने से बेहद फायदा हो सकता हैं.

Also Watch

Also Read:

(Packaged by: Ishika Singh Sengar)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 4, 2022 4:00 PM IST