Omicron New Variant in India: एशिया और यूरोप से क्या भारत पहुँचा ओमीक्रॉन का नया Strain B 2.2 ?
Omicron New Variant in India: एशिया और यूरोप से क्या भारत पहुँचा ओमीक्रॉन का नया Strain B 2.2 ?
Israel के स्वास्थ्य महानिदेशक Nachman Ash के अनुसार यह Variant संभवतः Israel में ही उत्पन्न हुआ है. लेकिन हाँगकाँग के वैज्ञानिकों का मानना है कि उनके देश में हुआ covid outbreak इसी BA 2.2 subvariant का परिणाम है.
Omicron New Variant in India: ओमीक्रॉन के उस variant की जो Israel, Thailand, Hong Kong, Cambodia, Britain और भारत में डिटेक्ट हुआ है, यह ओमीक्रॉन का subvariant है और इसे BA 2.2 कहा जा रहा है. ओमीक्रॉन के कुल 4 स्ट्रैन थे जिसमें सबसे प्रभावी थे BA 1 (Omicron) और BA 2 (Omicron Stealth). नया Variant ओमीक्रॉन के इन्हीं दोनों स्ट्रैन का combination बताया जा रहा है.