Oppo Find X5, Find X5 Pro में आनेवाला है नया फीचर, Travelling करने वाले को इससे होगा फायदा
Oppo अपने फ्लैग्शिप फोन्स Find X5 और X5 Pro में एक नया फीचर लेकर आ रहा है. जिन्हें ट्रैवलिंग करना ज्यादा पसंद हैं या जो ट्रैवलिंग करते हैं उनके लिए यह फीचर बेस्ट साबित होगा.
Oppo Find X5, Find X5 Pro में आनेवाला है नया फीचर- Oppo अपने फ्लैग्शिप फोन्स Find X5 और X5 Pro में एक नया फीचर लेकर आने वाला है. यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का होगा जो अक्सर travelling करते हैं. Oppo ColorOS 12.1 version के साथ यह फीचर लाएगा जो कि users को Spy कैमरे का पता लगाने में मदद करेगा. यह फीचर Oppo के फ्लैगशिप फोन ओप्पो फाइंड एक्स5 और फाइंड एक्स5 प्रो में सबसे पहले दिखाई देगा. Oppo के इस नए फीचर का Use कैसे करना है यह वीडियो में विस्तार से जानें.