
Panipat Public Review: फिल्म में अर्जुन कपूर का होना क्या दर्शकों को नहीं पच रहा!
फिल्म पानीपत (Panipat) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
नई दिल्ली: फिल्म पानीपत (Panipat) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म में मुख्य अर्जुन कपूर (Arjun kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और कृति सैनन (Kriti Sanon) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली (Ahmed Shah Abdali) की भूमिका को बखूबी निभाया है. फिल्म देखकर लौट रहे दर्शकों से सवाल किए जाने पर कुछ का कहना है कि फिल्म अच्छी है तो कुछ ने कहा फिल्म में अर्जुन कपूर की जगह किसी और को लेना ज्यादा बेहतर होता. हालांकि फिल्म ने अभी तक अच्छी कमाई की है. इस फिल्म को आप बाजीराव-मस्तानी के अगली पीढ़ी की कहानी मान सकते हैं. इस फिल्म में पेशवा बाजीराव और मस्तानी के बेटे शमशेर बहादुर को एक योद्धा और देशप्रेमी के रूप में दिखाया गया है. शमशेर बहादुर अपने भाईयों और मराठा साम्राज्य से बेहद मोहब्बत करते हैं. इसके लिए वो अब्दाली से हुए युद्ध में शहीद भी हो जाते हैं.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें