
5वें BIMSTEC शिखर सम्मेलन में PM Modi ने कहा - यह समय संपर्क और सुरक्षा को बेहतर करने का समय
BIMSTEC को मज़बूत करने को लेकर भी PM Modi मुखर रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री ने BIMSTEC के 5वें शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए क्षेत्रीय सुरक्षा सबसे अहम हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि बिम्सटेक की स्थापना के 25वें साल पर यह सम्मेलन खास.
PM Modi in BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से सत्ता में ये हैं, उनका प्रयास रहा है कि हर वो संस्था मज़बूत हो जिसमें कई देश यह पूरा विश्व जुड़ा हुआ हो. BIMSTEC को मज़बूत करने को लेकर भी PM Modi मुखर रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री ने BIMSTEC के 5वें शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए क्षेत्रीय सुरक्षा सबसे अहम हो गई है. पिछले 2 सालों की चुनौतियों के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्ष ने बिम्सटेक का बेहतर ढंग से नेतृत्व किया. आज के चुनौतीपूर्ण माहौल में से हमारा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बिम्सटेक की स्थापना के 25वें साल पर यह सम्मेलन खास हो गया है.
Also Watch
Also Read:
- Cyclone Sitrang: चक्रवात सितरंग का कहर जारी, बांग्लादेश में 11 की मौत, असम में तबाही-IMD का अलर्ट जारी
- Sitrang Cyclone:बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव, प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने संभावना, अलर्ट जारी
- Cyclone Alert: बिहार-झारखंड-ओडिशा सहित कई राज्यों में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने चक्रवात की दी है चेतावनी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें