Top Trending Videos

5वें BIMSTEC शिखर सम्मेलन में PM Modi ने कहा - यह समय संपर्क और सुरक्षा को बेहतर करने का समय

BIMSTEC को मज़बूत करने को लेकर भी PM Modi मुखर रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री ने BIMSTEC के 5वें शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए क्षेत्रीय सुरक्षा सबसे अहम हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि बिम्सटेक की स्थापना के 25वें साल पर यह सम्मेलन खास.

Published: March 30, 2022 4:44 PM IST

By Devendra Tripathi | Edited by Video Desk


PM Modi in BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से सत्ता में ये हैं, उनका प्रयास रहा है कि हर वो संस्था मज़बूत हो जिसमें कई देश यह पूरा विश्व जुड़ा हुआ हो. BIMSTEC को मज़बूत करने को लेकर भी PM Modi मुखर रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री ने BIMSTEC के 5वें शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए क्षेत्रीय सुरक्षा सबसे अहम हो गई है. पिछले 2 सालों की चुनौतियों के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्ष ने बिम्सटेक का बेहतर ढंग से नेतृत्व किया. आज के चुनौतीपूर्ण माहौल में से हमारा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बिम्सटेक की स्थापना के 25वें साल पर यह सम्मेलन खास हो गया है.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 30, 2022 4:44 PM IST