Kangana Ranaut के शो Lock Upp की तीसरी कंटेस्टेंट बनीं Poonam Pandey, Hotness के लिए हुईं अरेस्ट - Watch
Kangana Ranaut के शो Lock Upp की तीसरी कंटेस्टेंट बनीं Poonam Pandey, Hotness के लिए हुईं अरेस्ट - Watch
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो लॉन्च किया था जिसमें एक एक्ट्रेस अपनी शर्ट की चेन खोलते नज़र आ रही है. वे कोई और नहीं पूनम पांडे हैं और उन पर काफी हॉट होने का आरोप लगा है. पूनम अपनी बोल्ड तस्वीरों और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में नजर आती हैं.
Lock Upp third contestant : कंगना रनौत का शो लॉक अप इन दिनों खूब सुर्खियों में है. बता दें, शो के दो कन्फर्म कंटेस्टेंट्स, एक्ट्रेस निशा रावल और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के बाद तीसरे कंटेस्टेंट का भी नाम अब सामने आ चुका है. कंगना की तीसरी कैदी बनीं है हॉटनेस (Poonam Pandey) और बोल्डनेस की हदें पार करने वाली पूनम पांडे. मेकर्स ने शो का नया (Lock Upp) प्रोमो लॉन्च किया था जिसमें एक एक्ट्रेस अपनी शर्ट की चेन खोलते नज़र आ रही है. वे कोई और नहीं पूनम पांडे हैं और उन पर काफी हॉट होने का आरोप लगा है. पूनम अपनी (Lock Upp third contestant) बोल्ड तस्वीरों और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में नजर आती हैं. इस वीडियो में जानिए लॉक अप की तीसरी कंटेस्टेंट पूनम पांडे के बारे में और भी विस्तार में.