Top Trending Videos

Big Boss Jodi Song Launch: प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह का आनेवाला है नया गाना, दोनों दिखें एक्साइटेड

प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह ने अपने नए गाने को लेकर मीडिया से बातचीत की है. बातचीत में उन्होंने क्या कहा यह वीडियो में देखें.

Published: April 1, 2022 2:40 PM IST

By Satakshi Singh


Pratik Sehajpal and Akasa Singh New Song: बिग बॉस 15 के रनर अप प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह का नया गाना जल्द ही रिलीज़ होगा. मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों ने इस बात का खुलासा किया है. दोनों अपनी नए प्रोजेक्ट को (pratik sehajpal and akasa singh new song) लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस गाने की शूटिंग केरल के अलेप्पी में हुई है. प्रतीक सहजपाल (pratik sehajpal) हाल ही में गायिका अकासा सिंह (Akasa singh) के साथ स्पॉट किए गए हैं. प्रतीक सहजपाल ने (pratik sehajpal and akasa singh upcoming project) इसे ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है. इस प्रोजेक्ट में उनकी कई सालों की मेहनत है. इस गाने को डायरेक्ट अश्विन ने किया है. इससे पहले प्रतीक सहजपाल का ‘नैना मेरे हैं’ गाना आया था. प्रतीक सहजपाल और गायिका अकासा सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान और क्या कहा यह वीडियो में विस्तार से जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 1, 2022 2:40 PM IST