Top Trending Videos

Punjab Jail: अब जेल के अंदर पति-पत्नी बिता सकते हैं समय, प्राइवेसी के लिए दिया गया अलग कमरा | Watch Video

Updated: October 14, 2022 6:49 PM IST

By Ruby Dwivedi | Edited by Video Desk

Punjab Jail New Rule: पंजाब सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए खास पहल की है. पंजाब की जेल में कैदियों को जीवन साथी संग अकेले में कुछ समय बिताने की इजाजत दी जा रही है. वीडियों में जानें क्या है पूरा मामला. देखें वीडियो

Pujab Jail: जेल में बंद कैदी अपने जीवनसाथी से एकांत में मिल सकेंगे. पंजाब सरकार ने यह पहल की है. मार्च 2022 में गुरुग्राम की एक महिला ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जेल में बंद पति से शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत मांगी थी. महिला ने दलील दी कि वह जेल में बंद पति से अपना वंश आगे बढ़ाना चाहती है. इस तरह से अलग-अलग शहरों से पत्नियों ने कोर्ट के सामने इस तरह की मांग रखी थी. जिसके बाद पंजाब सरकार ने यह अहम पहल की. पंजाब की जेल में कैदियों को जीवन साथी संग अकेले में कुछ समय बिताने की इजाजत दी जा रही है. इसके लिए जेल में अलग कमरा बनाया गया है. फिलहाल यह सुविधा इंदवाल साहिब, नाभा, लुधियाना और बठिंडा महिला जेल में शुरू की जा चुकी है. इसे सभी जेलों में शुरू करने की तैयारी है. जेल अधिकारी ने बताया कि इसके लिए कैदी पहले जेल प्रशासन को एप्लिकेशन देगा. अर्जी मंजूर होने के बाद अच्छे आचरण वाले कैदियों को दो घंटे तक अपने जीवनसाथी के साथ रहने की अनुमति दी जाएगी. वहीं  पति-पत्नी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए पंजाब सरकार ने गल-वकड़ी प्रोग्राम की भी शुरुआत की है. यह सुविधाएं ऊपरी तीन जेलों के अलावा अमृतसर में शुरू की गई है और जल्द ही लुधियाना में भी शुरू होने वाली है. जिसमें एक हॉल में कैदी अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ एक घंटे के लिए मुलाकात कर सकता है. एक साथ बैठकर वे खा-पी सकते हैं और बातें भी कर सकते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Video Gallery की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>