
Rakhi Sawant ने Pearl V Puri केस पर किया ऐसे रिएक्ट, एक्टर पर लगा है रेप और छेड़छाड़ का आरोप
पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को रेप और छेड़छाड़ के आरोप में 4 जून की रात वालिव और मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बिग बॉस फेम राखी सावंत अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. अपने बेबाक बोल की वजह से राखी लाइमलाइट में भी होती हैं. चाहे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी बातें हो या कोई सामाजिक बात, राखी हर मुद्दे पर अपनी राय ज़रूर रखती हैं. इस बार राखी टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) का सपोर्ट करती नजर आईं.राखी टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में बात कर रही थीं. वो कह रही थीं वो इस बात को कभी मान नहीं सकती कि पर्ल को दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी हरकतें कर सकता है. पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को रेप और छेड़छाड़ के आरोप में 4 जून की रात वालिव और मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें