टीवी की सबसे विवादित एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. अपने बयानों से लाइमलाइट में आने वाली राखी बिग बॉस 14 के बाद से लगातार चर्चा में है. इस बार राखी सावंत ने कोरोना वायरस के फैलने की वजह बताई है. जिस महामारी से इस वक़्त पूरा देश गुज़र रहा है उसके फैलने की वजह राखी ने बताई है. इस वीडियो में राखी सावंत अपने अंदाज़ में कोरोना संक्रमण की वजहों हो हाईलाइट कर रही हैं. उनके मुताबिक ईश्वर के 10 अहम रूल्स या यूं कहे नियम होते हैं जो इंसानों के लिए लक्ष्मण रेखा की तरह होते हैं. अगर इंसान उन नियमों को तोड़ता है तब भगवान दुनिया में ऐसी महामारी भेजता है.