शादी के बंधन में आज बंध जाएंगे Ranbir और Alia, Mehndi सेरेमनी की Pics हुईं Viral - आप भी देखें
शादी के बंधन में आज बंध जाएंगे Ranbir और Alia, Mehndi सेरेमनी की Pics हुईं Viral - आप भी देखें
Ranbir-Alia की मेंहदी की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. आप भी डालिए उनकी वायरल पिक्स पर एक नज़र. Watch video.
Ranbir-Alia mehndi ceremony: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल यानी की आज एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी शादी की खबरों (Ranbir-Alia marriage) ने जैसे सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा रखा था. अब यह जोड़ा आखिरकार अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेगा. बता दें, उनकी शादी आरके स्टूडियोज में कुछ करीबी दोस्तों और (Ranbir-Alia Mehndi pics) परिवार जनों के रहते होगी. दोनो की मेंहदी फंक्शंस 13 अप्रैल को हुई थी जिसमें नीतू कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर जैसे सितारे शामिल हुए. अब उनकी मेंहदी की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. आप भी डालिए उनकी वायरल पिक्स पर एक नज़र.