Remdesivir And Plasma Therapy, Covid 19: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. रोजाना 3.5-4 लाख नए केस सामने आ रहे हैं. देश के लगभग हर हिस्से से ऑक्सीजन और Remdesivir इंजेक्शन की कमी की खबरें रोजाना सामने आ रही हैं. रेमेडिसविर एक एंटीवायरल दवा है जो शरीर में संक्रमित कोशिकाओं को ठीक करने और वायरस को बढ़ने से रोकने में मदद करता है. इन सबके बीच कोरोना वायरस को मात दे चुके लोगों के प्लाज्मा की मांग भी तेजी से बढ़ी है. प्लाज्मा थेरेपी COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी को स्थानांतरित करने में मदद करता है. हालांकि, इसे लेकर कई अटकलें हैं. इन्हीं सब मुद्दों पर हमने बात की हैदराबाद स्थित यशोदा अस्पताल के इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी एंड स्लीप मेडिसिन कंसलटेंट डॉक्टर विश्वेश्वरन बालासुब्रमण्यम से. इस वीडियो में हम जानेंगे कि कोरोना संक्रमित किन मरीजों को Remdesivir और Plasma Therapy की जरूरत होती है.Also Read - वीडियो: मोगरा की चाय पीने के हैं कई बेहतरीन फायदे, आज ही डाइट में शामिल करें - Watch
Also Read - क्या आपको भी पसंद है लीची तो जानिए इसके बेमिसाल फ़ायदों के बारे में - Watch Video Also Read - Moles On Skin: शरीर के इन अंगों में तिल का होना माना जाता है शुभ, यहां जानिए कितने लकी हैं आप | Watch