Top Trending Videos

Top 10 Richest Indians 2021: भारत के उद्योग जगत की सबसे अमीर 10 हस्तियां, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति

Hurun Global Rich List 2021 सूची के अनुसार, भारत में 177 अरबपति हैं. चलिए आज हम आपको इन्ही सबसे अमीर भारतीयों के बारे में बताने वाले हैं.

Published: March 9, 2021 12:34 PM IST

By Toshi Tiwari

कोरोना महामारी (Covid 19) के बावजूद दुनिया भर में सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई. ऐसे में देश के लोगों को यह जानकारी ताज्जुब होगा कि किस भारतीय की संपत्ति मे कितना इजाफा हुआ है.आज हम आपको देश के 10 सबसे अमीर भारतीयों (Top 10 richest Indians) के नाम बताने वाले हैं. Hurun Global Rich List 2021 सूची के अनुसार, भारत में 177 अरबपति हैं. चलिए आज हम आपको इन्ही सबसे अमीर भारतीयों के बारे में बताने वाले हैं.

Also Watch

Also Read:

1- इस लिस्ट के मुताबिक, Reliance Industries के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth) पहले स्थान हैं, इनकी नेट वर्थ 83 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं.

2- गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं (India’s second richest person Gautam Adani) जिनकी कुल संपत्ति 32 बिलियन अमरीकी डालर (Gautam Adani Net Worth) है.

3- शिव नादर (Shiv Nadar Net Worth), एचसीएल टेक के संस्थापक, भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनकी कुल संपत्ति 27 बिलियन अमरीकी डालर है, उनकी संपत्ति में 2021 में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

4- अगले स्थान में, एलएन मित्तल (Lakshmi Mittal Net Worth) का नाम है. जिन्हें हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में चौथे स्थान पर रखा गया है. इनकी नेट वर्थ 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर (Net worth USD) हैं.

5- वैक्सीन (vaccine) मैन साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawaala Net Worth) को हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में 5वें स्थान पर रखा गया है. उनकी नेट वर्थ 5 बिलियन अमरीकी डॉलर है. वह पूनावाला समूह के अध्यक्ष हैं, जिसमें पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारतीय बायोटेक कंपनी शामिल है जो टीके बनाती है।

6- हिंदुजा ब्रदर्स (Hinduja Brothers Net Worth) की कुल संपत्ति 18 बिलियन अमरीकी डालर है (Net worth USD), दुनिया के सबसे बड़े विविध समूहों में से एक हैं.

7- उदय कोटक (Uday Kotak Net Worth) 2021 में 15 बिलियन अमरीकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 7 वें सबसे अमीर भारतीय हैं. उदय कोटक एक अरबपति बैंकर हैं, और कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.

8- भारतीयों की सूची में 14.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani Net Worth) 8वें स्थान पर हैं. वह DMart, के संस्थापक हैं.

9- जय चौधरी (Jay Chaudhry Net Worth) 2021 में 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ 9वें सबसे अमीर भारतीय हैं.

10- सन फार्मा के दिलीप शांघवी (Dilip Sanghvi Net Worth) 2021 में 10 वें सबसे अमीर भारतीय हैं और कुल संपत्ति 5 बिलियन अमरीकी डालर (Net worth USD) की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Video Gallery की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.