
Uttarakhand की पहली महिला विधानसभा स्पीकर बनेंगी ऋतू खंडूरी
ऋतु खंडूरी उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने जा रही हैं. उन्होंने उत्तराखंड के सीएम सहित मंत्रियों और विधायकों को इसके लिए बधाई दी है.
Ritu Khanduri speaker of uttarakhand: ऋतु खंडूरी (Ritu khanduri) उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने जा रही हैं. ऋतु खंडूरी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. ऋतु खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी हैं. ऋतु खंडूरी ने (Uttarakhand cm) विधानसभा अध्यक्ष पद को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बताते हुए इसके लिए भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश की जनता (Ritu khanduri speaker of Uttarakhand) की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप (former CM Bhuvan Chandra Khanduri) काम करेंगी. साथ ही पद की गरिमा का पालन भी करेंगी. उत्तराखंड (uttarakhand latest speaker Ritu Khanduri) के सीएम सहित मंत्रियों और विधायकों ने ऋतु खंडूरी को बधाई दी है. मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत और गणेश जोशी मौजूद रहे. ऋतु खंडूरी के बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें