पंजाब के मोहाली में RPG 26 ब्लास्ट के तार खालिस्तान ही नहीं ISIS से भी जुड़ते हैं, भारत के लिए बड़े खतरे का है संकेत
पंजाब के मोहाली में RPG 26 ब्लास्ट के तार खालिस्तान ही नहीं ISIS से भी जुड़ते हैं, भारत के लिए बड़े खतरे का है संकेत
पंजाब के मोहाली में धमाके को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और पंजाब पुलिस दोनों संदेह के घेरे में आ गए हैं. मामले की तह तक जाने के लिए जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप जा सकता है.
Mohali RPG 26 Blast: पंजाब के मोहाली में हुआ RPG 26 धमाका भारत के लिए एक और बड़े खतरे का सिग्नल है. पिछले कुछ दिनों से पंजाब में खालिस्तानी सुर मुखर हुए हैं. खालिस्तानी गुट का उठना, भारत विरोधी ताकतों के लिए एक अपॉर्चुनिटी से कम नहीं है. माना जा रहा है कि जिस रॉकेट से यह हमला किया गया है वह फिलहाल आतंकवादी समूहों में ISIS के पास है. कहा यह भी जा रहा है कि मोहाली धमाका ISIS+खालिस्तान+पाकिस्तान का परिणाम है | Watch Video