'आरआरआर' की सक्सेस पार्टी में पहुंची राखी सावंत, रामचरण को बताया बिग बॉस का विनर...देखें Interview
'आरआरआर' की सक्सेस पार्टी में पहुंची राखी सावंत, रामचरण को बताया बिग बॉस का विनर...देखें Interview
Rakhi Sawant On Jr. NTR and Ram Charan: मुंबई में 'आरआरआर' की सक्सेस पार्टी का आयोजन हुआ, जहां पर राखी सावंत भी पहुंची थी और उन्होंने एनीआर और रामचरण पर अपनी बातें रखी हैं.
बीती रात मुंबई में ‘आरआरआर’ की सक्सेस (RRR Success party) पार्टी का आयोजन हुआ, जहां फिल्म के निर्देशक से लेकर स्टार एक्टर्स समेत कई अन्य सेलेब्स को देखा गया. इस पार्टी में बॉलीवुड के भी कई सारे सितारे शामिल हुए थे और आमिर खान से लेकर, जॉनी लीवर, अयान मुखर्जी, हुमा कुरैशी जैसे अन्य स्टार्स का नाम शामिल है। बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी थी और इस दौरान उन्होंने जूनियर एनटीआर और रामचरण को लेकर बेहद दिलचस्प बातें बोली हैं. यहां पर देखें एक्ट्रेस का ये खास इंटरव्यू.