Top Trending Videos

फ्रांस के चुनाव परिणामों से चौंका रूस, इम्मानुएल मैक्रो 58% वोटों के साथ फिर मार गए बाज़ी

मरीन ले पेन और व्लादिमीर पुतिन के संबंध भी दोस्ताना माने जाते हैं. फिलहाल इम्मानुएल मैक्रो 58% वोटों के साथ फिर से मार गए बाज़ी हैं जिससे रूस को झटका लगा है. इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री यूक्रेन में हैं. दोनों नेता Volodymyr Zelensky से मिले और सहयोग का हाथ बढ़ाया.

Published: April 25, 2022 6:25 PM IST

By Video Desk

[6:23 PM, 4/25/2022] Nitin Sachdeva Zeee:
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग से दुनिया का समीकरण बदल रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उम्मीद थी कि फ्रांस में Marine Le Pen Has चुनाव जीत जाएंगी, जिन्हें रूस के प्रति नरम रुख रखने वाले नेता के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा मरीन ले पेन और व्लादिमीर पुतिन के संबंध भी दोस्ताना माने जाते हैं. फिलहाल इम्मानुएल मैक्रो 58% वोटों के साथ फिर से मार गए बाज़ी हैं जिससे रूस को झटका लगा है. इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री यूक्रेन में हैं. दोनों नेता Volodymyr Zelensky से मिले और सहयोग का हाथ बढ़ाया.

Also Watch

Also Read:

written by- Ananya

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 6:25 PM IST