
Russia–Ukraine conflict: पुतिन का महाविनाशक हथियार ‘सरमत’ हमले के लिए है तैयार
रूस – यूक्रेन का युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, अब इस युद्ध में इक नया मोड़ आया है ’सरमत’। इस एक मिसाइल के दम पर रूस आने वाले दसकों तक अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले सकता है। इस इक मिसाइल से इन बार में 10 परमाणु धमाके किए जा सकते हैं।
रूस का सबसे विनाशकारी हथियार ‘सरमत’ अब हमले के लिए तैयार है। रूस के इस ब्रह्मास्त्र में आधी दुनिया को खत्म करने की ताकत है। अब सवाल यह है कि रूस इस मिसाइल को कहाँ तैनात करता है। इस एक मिसाइल से 10 परमाणु धमाके किए जा सकते हैं. इस मिसाइल से रूस के खिलाफ खड़ा होने वाला हर देश भयभीत है। रूस, यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है और खबर यह भी है कि रूस अपने ब्रह्मास्त्र को साइबेरिया के इलाके में तैनात करेगा।
Also Watch
Also Read:
- 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Realme 10T 5G
- Surat Jail: सूरत के लाजपोर जेल में 27 कैदी दे रहे Board Exam, वीडियो में जानें कैदी कैसे करते हैं परीक्षा की तैयारी | Watch Video
- Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के परमाणु संयंत्र को बिजली ग्रिड से फिर जोड़ा गया, रूसी मिसाइल हमले में पहुंचा था नुकसान
written by- Ananya
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें