Russia-Ukraine: पुतिन का बड़ा बयान बातचीत से मिल सकता है सकारात्मक परिणाम
Russia-Ukraine: पुतिन का बड़ा बयान बातचीत से मिल सकता है सकारात्मक परिणाम
रूस यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. इस युद्ध में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन के तरफ से बयान आया है की बातचीत के जरिए इस युद्ध का परिणाम निकल सकता है और बातचीत जारी है.
रूस यूक्रेन युद्ध के 63वें दिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है, युद्ध रोकने के लिए यह पुतिन के तरफ से पहल है. पुतिन ने अपने बयान में बताया की यूक्रेन से बातचित जारी है, और संभव है की बातचीत से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. इससे पहले पुतिन का बयान आया है की मरीयूपोल में युद्ध खतम हो चुका है वहां कोई लड़ाई नहीं है.
Written by- Ananya