
Russia-Ukraine war: पैर गंवाने वाले यूक्रेन के सैनिक-नागरिकों को मिलेंगे जयपुर फुट, करीबी देशों में लगेगा कैम्प कैंप
रूस-यूक्रेन युद्ध में घायलों को कृत्रिम अंग लगाएगा जयपुर फुट यूएसए.
Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध में सबसे ज़्यादा नुक्सान यूक्रेन को हुआ है. जंग को लगभग 70 दिन हो गए है. अभी तक युद्ध में हजारों सैनिक और आम नागरिक मारे जा चुके है और इस से भी बड़ी तादाद दिव्यांग हो चुके लोगो की है. जो लोग इस जंग में अपने पैर या हाथ खो चुके है. उनकी मदद के लिए जयपुर की संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति आगे आई है. दरअसल USA में स्थित यह समिति अब यूक्रेन में दिव्यांग हुए लोगों की मदद करेगी. इस समिति के चेयरमैन प्रेम भंडारी और जॉइंट सेक्रेटरी निशांत गर्ग ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के काउंसिल जनरल ओलेकिसी हुलोबॉव से बातचीत की. USA में स्थित यह समिति यूक्रेन में फ्री कैंप लगाने की योजना बना रही है. यूक्रेन में रुसी हमलो के कारण सबसे पहले यह कैंप यूक्रेन के पडोसी देशों में लगाए जाएंगे. सबसे पहले पोलैंड या बल्गारिया में कैंप लगाए जा सकते है.
Also Watch
Also Read:
- 'DSP हैं पापा', पुलिस ने रोका तो डराने लगा लड़का, पड़ी ऐसी फटकार खुद ही डर गया बेचारा | देखिए Video
- Magarmach Ka Video: हिरणी को खाने ही वाला था मगरमच्छ, मगर पता चली ऐसी बात तुरंत छोड़ दिया | देखें ये वीडियो
- Russia-Ukraine War में मड़राया परमाणु युद्ध का खतरा, बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करेगा रूस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें