
पहली वेब सीरीज में धमाल, सैक्रेड गेम्स 2 में नहीं मिला दर्शकों का प्यार, ऐसा क्यों? नवाजुद्दीन ने बताया
सैक्रेड गेम्स 2 को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने निर्देशित किया है.
सैक्रेड गेम्स 2 को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने निर्देशित किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में हैं. यह वेब सीरिज विक्रम चंद्रा के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर बेस्ड है. दर्शकों ने इसे पसंद किया है लेकिन इसका रिस्पॉन्स सैक्रेड गेम्स के पहले भाग की अपेक्षाकृत कम आया था. इस बात को खुद सैफ अली खान ने स्वीकार किया था. इस बारे में जब अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से सवाल किया गया तो उन्होंने भी इस बात को माना. उनका कहना था कि दूसरे भाग में किरदारों की संख्या ज्यादा थी जिसकी वजह से जो पहली सीरीज के मुख्य किरदार थे वो कहीं न कहीं कम नज़र आए. यही वजह है कि सैक्रेड गेम्स को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल पाया जितना की पहले भाग को मिला था. बता दें, इस सीरीज में गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) इंस्पेक्टर पारूलकर और ईसा से बदला लेने के लिए तड़प रहा है. लेकिन जब वो गुरुजी (पंकज त्रिपाठी) की संगत में आता है तो उसकी जिंदगी की दिशा बदल जाती है.
Also Read:
- Side By Side: निर्देशक भावेश मंगलानी जल्द ला रहे हैं नया शो 'साइड बाय साइड', फैंस हुए एक्साइटेड
- Sachin Vidrohi Exclusive: दिलचस्प है 'निषेध 2' फेम सचिन विद्रोही के एक्टर बनने की कहानी, करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू
- 'काला रंग आज कल काफी डिमांड में है', नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस एक्ट्रेस के लुक पर कह दी बड़ी बात
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें