जब SS Rajamouli ने किया Animal को Kabir Singh से कंपेयर, तब क्या था डायरेक्टर Sandeep Reddy का रिएक्शन-Watch
जब SS Rajamouli ने किया Animal को Kabir Singh से कंपेयर, तब क्या था डायरेक्टर Sandeep Reddy का रिएक्शन-Watch
Animal Film Story: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म एनिमल अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हेगी. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा रणबीर कपूर की पत्नी की भूमिका में नज़र आएंगी.
Animal Film Story: साउथ फिल्म के फेमस डायरेक्टर संदीप रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म ‘एनिमल’ (Film Animal) में रणबीर कपूर, परिणीति चोपड़ा (Parineeti chopra), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. परिणीति इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी का किरदार निभा रहीं हैं. अनिल कपूर, रणबीर के पिता के रोल में दिखाई देंगे. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म (Crime Drama movie) है. इस फिल्म को लेकर दर्शक ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि रणबीर (Ranbir Kapoor in animal movie) का किरदार इस फिल्म में हिंसक होगा जैसा संदीप की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर का था. लेकिन निर्देशक संदीप रेड्डी ने खुलासा किया है कि ‘एनिमल’ काफी हिंसक है, लेकिन इसमें किरदार वैसा नहीं है. वीडियो में इस फिल्म के बारे और भी विस्तार से जानें.