
Satellite Shankar Public Review: 'सैटेलाइट शंकर' से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू, सूरज पंचोली ने कमाल की एक्टिंग की है
सूरज पंचोली स्टारर फिल्म Satellite Shankar रिलीज हो गई है.
सूरज पंचोली स्टारर फिल्म Satellite Shankar रिलीज हो गई है. फिल्म देशभक्ति का संदेश देने वाली है. इरफान कमल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता सूरज पंचोली एक आर्मी अफसर के किरदार में हैं जिसका नाम शंकर है. सूरज का सपना है कि देश के लोग आपस में मिलजुल कर रहे. इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. मूवी में इमोशन, ऐक्शन, रोमांस, में उनकी ईमानदारी को दिखाया गया है. ये फिल्म लोगों को भी बहुत पसंद आ रही है. दर्शकों ने बताया कि अच्छी फिल्म है. जवानों के जज्बे पर आधारित फिल्म है. सूरज ने अपनी पहली फिल्म हीरो से ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है. फिल्म की कहानी और डायरेक्शन दोनों पर ही काफी मेहनत की गई है. सबसे बड़ी बात है कि फिल्म को देखकर देशभक्ति की फील आती है. इस सबको एक बार देखना चाहिए. सैटेलाइट शंकर उन सब युवाओं को पसंद आएगी जो मां से और अपने वतन की मिट्टी से प्यार करते हैं. इरफ़ान कमाल द्वारा निर्देशित और विशाल विजय कुमार द्वारा लिखित, ‘सैटेलाइट शंकर’, दक्षिण अभिनेत्री मेघा आकाश की बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी, जो तमिल और तेलुगु फिल्मों में एक लोकप्रिय चेहरा है.
Also Read:
- Ram Setu Public Review: थैंकगॉड के सामने बाजी मार ले गई ‘राम सेतु’ पब्लिक ने कहा राम के होने का प्रमाण है यह फिल्म। Watch Video
- Jiah Khan खुदकुशी मामले की फिर से नहीं होगी जांच, अदालत ने खारिज की याचिका
- हत्या या आत्महत्या? Jiah Khan की मौत के 9 साल बाद भी नहीं मिला इस सवाल का जवाब, मां ने जज से फिर लगाई गुहार
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें