Shahid Kapoor Birthday Special: कबीर सिंह और पद्मावत में बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का जीता दिल - Watch Upcoming Films List
Shahid Kapoor Birthday Special: कबीर सिंह और पद्मावत में बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का जीता दिल - Watch Upcoming Films List
Shahid Kapoor Upcoming Films: शाहिद कपूर आज 41 साल के हो गए हैं. 25 फरवरी 1981 को शाहिद का जन्म मुंबई में हुआ था. शाहिद ने डांस और अभिनय के दम पर काफी लोगों को अपना दिवाना बनाया है.
Shahid Kapoor Birthday: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज 41 साल के हो गए हैं. शाहिद की आनेवाली फिल्म जर्सी को लेकर वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वैसे तो शाहिद कपूर ने बॉलीवुड (Bollywood News) को कई शानदार (Sahid Kapoor Birthday Special) फिल्में दी हैं और वह हिट भी रहीं हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जो हिट रहीं वह है साल 2018 में आई फिल्म पद्मावत (Padmaavat) इसके बाद कबीर सिंह (Kabir Singh) ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. शाहिद कपूर के फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा हैं. शाहिद कपूर उन एक्टर्स में से एक हैं जिन पर लड़कियां अपनी जान न्यौछावर करती हैं. बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर एक समय में शाहिद कपूर के प्रेम की दीवानी थीं. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं. (upcoming films of Shahid Kapoor) शाहिद कपूर और उनकी आनेवाली फिल्मों के बारे में विस्तार से जानें.