
Sheetala Ashtami 2022: बसोड़ा पर्व पर शीतला माता को लगा ठंडे पकवानों का भोग, जानें क्या है इस पूजा का महत्व
शीतला अष्टमी व्रत आज यानि कि 25 मार्च को है. इस दिन शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है.
Sheetala Ashtami 2022: इस साल शीतला अष्टमी पर्व (Sheetala Ashtami) 25 मार्च को मनाया जा रहा है. शीतला माता की पूजा के समय बासी पकवानों का भोग लगाते हैं. इसलिए शीतला अष्टमी को बसोड़ा (Basoda 2022) भी कहते हैं. हिन्दू परंपरा के मुताबिक मंदिर के बाहर महिलाएं खेत बनाकर उसमें पूजा अर्चना करती हैं और अच्छी फसल पैदा होने की कामना करती हैं. मंदिर में पूजा करने आई महिलाएं बताती हैं (sheetala ashtami festival) कि हिंदू परंपरा में इस पर्व का विशेष महत्व है. होलिका दहन (Sheetala Mata Ki Puja) से पैदा होने वाली गर्मी को ठंडा करने के लिए यह पर्व मनाया जाता है. शीतला मंदिर में लगभग हजारों की तादाद में महिलाओं की भीड़ देखने को मिलती है. यह महिलाएं मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद होलिका दहन की जगह को जल (Sheetala Ashtami 2022) से शीतल करती है. इसके बाद ग्रुप में बैठकर शीतला माता और गणेश जी की कहानियां सुनती है. शीतला अष्टमी व्रत के बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें