
Birthday Special: 29 की हुईं Shehnaaz Gill, नज़र डालिए उनकी टॉप 5 खूबसूरत लुक्स पर, Watch
Shehnaaz Gill best looks: बात अगर लुक्स और स्टाइल की हो, तो वे किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. चाहे ट्रेडिशनल वेयर हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट, शहनाज़ गिल अपने हर लुक में नजर आती हैं बेहद की खूबसूरत.
Sehnaaz Gill Birthday: बिग बॉस 13 से लाइमलाईट में आने वाली पंजाबी सिंगर और मॉडल शहनाज़ गिल आज मना रही हैं अपना 29वा जन्मदिन. शहनाज़ ने बेशक की बहुत (Shehnaaz Gill best looks) कम उम्र में अपनी गायकी और क्यूटनेस से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. बात अगर लुक्स और स्टाइल की हो, तो वे किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से (Shehnaaz Gill birthday) कम नहीं हैं. चाहे ट्रेडिशनल वेयर हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट, शहनाज़ गिल अपने हर लुक में नजर आती हैं बेहद की खूबसूरत. उनके जन्मदीन के खास मौके पर हम आपको दिखाने का रहे हैं उनकी अब तक की टॉप 5 लुक्स, जिसमे वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहीं
Also Watch
Also Read:
- Shehnaaz Gill से लेकर Hina Khan तक, आपकी फेवरेट TV एक्ट्रेसेस खुद को ऐसे रखती हैं फिट, जानिए सभी का सीक्रेट डाइट प्लान
- पापा की गोद में बैठी बच्ची अपने चुलबुले अंदाज से करती है फैन्स के दिलों पर राज, सलमान खान भी हैं फैन । आपने पहचाना क्या?
- Shehnaaz Gill Birthday: पिछले साल सिद्धार्थ ने शहनाज को पूल में फेंककर मनाया था बर्थडे, याद करके दुखा दिल आंखें हुईं नम
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें