
'मेरे डैड की दुल्हन' सीरियल से एक बार फिर वापसी कर रही हैं श्वेता तिवारी, देखें हमारी खास बातचीत
इस सीरियल में श्वेता के साथ वरुण बडोला (Varun Badola) भी दिखाई देंगे. सीरियल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने श्वेता और वरुण से बात भी.
नई दिल्ली: कसौटी जिंदगी की सीरियल ने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को खूब पॉपलैरिटी दी. दोनों ही सीजनों में श्वेता को दर्शकों ने खूब सराहा. एक बार फिर श्वेता तिवारी मेरे डैड की दुल्हन (Mere Dad Ki Dulhan) सीरियल से वापसी कर रही हैं. इस सीरियल में श्वेता के साथ वरुण बडोला (Varun Badola) भी दिखाई देंगे. सीरियल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने श्वेता और वरुण से बात भी. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं दोनों को-स्टार किस तरह मस्ती करते दिख रहे हैं. आखिरी बार श्वेता को सीरियल बेगूसराय में देखा गया था. अब श्वेता तीन साल बाद अपने नए सीरियल से छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं. सोनी चैनल की तरफ से इस सीरियल से जुडे एक वीडियो को शेयर किया गया. इस वीडियो को दर्शकों ने खूब सराहा. लोगों का कहना है कि कहानी पारिवारिक है लेकिन थोड़ी हटकर है.
Also Read:
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी को अपनी खूबसूरती और लाजवाब अभिनय के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है कि कसौटी जिंदगी की के पहले सीजन और दूसरे सीजन को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसके सीरियल को करने के बाद श्वेता की किस्मत बदल गई और वो रातोंरात स्टार बन गई. सोनी चैनल द्वारा जारी किए गए वीडियो में श्वेता और वरुण सीरियल को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. दर्शकों का मानना है कि सीरियल कै जैसा नाम है वैसा ही मनोरजन भरा सीरियल भी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें