Shweta Tiwari Controversies: एक्ट्रेस के स्टेटमेंट 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' की हो रही है जम के निंदा, क्या है पूरा माजरा ?
Shweta Tiwari Controversies: एक्ट्रेस के स्टेटमेंट 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' की हो रही है जम के निंदा, क्या है पूरा माजरा ?
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नई मुसीबत में फंस गई हैं. 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', ये कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट देने पर श्वेता पर केस हो गया है. क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं
Shweta Tiwari Controversies: हाल ही में भोपाल में अपनी आने वाली वेब सीरीज के लांच इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने मजाक मजाक में एक कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट (Controversial Statement of Shweta Tiwari) दे डाला था. श्वेता ने हंसते हुए कहा था- ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’. देखते ही देखते श्वेता का ये बयान वायरल हो गया. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की. उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी. पूरी खबर जानने के लिए वीडियो जरूर देखें.