
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी साउथ एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, Shalini Pandey, बाकि सभी स्टार्स की देखें लिस्ट-WATCH
पुष्पा की लीडिंग लेडी रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मंजू में दिखाई देंगी. वहीं Amitabh बच्चन स्टारर गुडबाय में भी वह फीमेल लीड में हैं.
South Indian Actors Debut in Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Film) में साउथ के स्टार्स की एंट्री होने के बाद बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) को अपनी फिल्मों को लेकर डर सताने लगा है. साउथ एक्टर्स (south Actors) ने बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood Actors) की नींदें उड़ा दीं हैं. बॉलीवुड एक्टर्स इस बात से डर रहे हैं कि साउथ स्टार्स कही उनकी जगह छीनकर बॉलीवुड फिल्मी सत्ता अपने नाम न कर लें. 17 दिसम्बर 2021 को हिंदी में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (Pushpa The Rise) लोगों को खूब पसंद आई. सुपर साउथ इंडियन फिल्म (South indian movie) ने हिंदी ऑडियंस के बीच दिलचस्पी बढ़ा दी है. ऐसे कई साउथ इंडियन स्टार्स हैं जो बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. उनके बारे वीडियो में विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
- 'Gaslight' की प्रमोशन में पटोला बनकर पहुंची सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह ने भी चलाया अदाओं का जादू | Watch Video
- Celebs Spotted: ऑस्कर के बाद मुंबई लौटीं दीपिका पादुकोण, देसी लुक में दिलों की धड़कनें बढ़ा गई अरबाज खान की विदेशी गर्लफ्रेंड
- ऋतिक- ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके पंजाबी अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिकी जिम में चाकू से हुआ हमला
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें