मौसम अपडेट: भारत में केरल में जल्द दस्तक दे सकता है मॉनसून, भारत के कई राज्यों में हो सकती है बारिश | Watch Video
भारत में मॉनसून आ रहा है. जल्द ही कई राज्यों में बारिश बढ़ जाएगी. इस बीच उत्तर भारत के कुछ भागों में हल्की वर्ष आंधी और बादलों की गर्जना के साथ हो सकती है. राजस्थान में पश्चिमी शहरों पर लू की मार फिर से पड़ने वाली है.
Weather Update: मॉनसून आगे बढ़ सकता है. जल्द ही केरल में हो सकता है मॉनसून का आगमन. अमृतसर, दिल्ली, करनाल, लखनऊ, आगरा, भोपाल, पटना, रांची में हो सकती है हल्की बारिश. राजस्थान में चल सकती है लू तो गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी शहरों में भी बढ़ेगा तापमान. 26 मई को बाकी सभी शहरों में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं इस वीडियो में | Watch Video