
Street Dancer 3D: डांस देखकर लोगों के रोंगटे हुए खड़े, वरुण-श्रद्धा ने बताए मजेदार किस्से
स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर शानदार है.
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की ट्रेलर रिलीज हो गया है. वीडियो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया गया. खासकर मुंबई में ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान एक सजी हुई ओपन बस में पूरी स्टारकास्ट ने डांस करके दर्शकों को लुभाने की कोशिश की. इस मौके पर सभी ने अपने-अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए. वरुण धवन ने बताया कि एक्टिंग करना आसान है लेकिन पर्दे पर एक एक्सपर्ट डांसर बनना बहुत मुश्किल है. अपने किरदार के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं श्रद्धा कपूर ने भी कहा कि इतने सीनियर डांसर्स को संतुष्ट करना उनके लिए बहुत मुश्किल था. ये फिल्म इमोशंस और एनर्जी से भरपूर है.
Also Read:
- सोशल मीडिया स्टार्स के साथ एक्टर वरुण धवन ने लगाया अपने डांस का तड़का, नितेश यादव ने शेयर किया Video
- Bhediya BO Collection : 'भेड़िया' बन वरुण धवन ने खड़े कर दिए दर्शकों के रोंगटे, पहले दिन हुई इतनी कमाई
- कभी रिया चक्रवर्ती तो कभी कैटरीना कैफ, बॉलीवुड की इन हसीनाओं के साथ आशिकी लड़ा चुके हैं आदित्य रॉय कपूर | Watch Video
इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वरुण धवन के अलावा नोरा फतेह, शक्ति मोहन और प्रभुदेवा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस ट्रेलर को पिछले एक घंटे में 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 20 हजार से ज्यादा लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को लाइक किया है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें